झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद की कोरोना से मौत, पल्स अस्पताल में ली अंतिम सांस - रांची में कोरोना के मामले

सोमवार सुबह रांची में झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद की कोरोना से मौत हो गई. इसकी जानकारी झारखंड हाई कोर्ट के कोर्ट ऑफिसर मिथिलेश कुमार सिंह ने दी है.

former high court judge vikramaditya prasad died from corona in ranchi
पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद

By

Published : Dec 28, 2020, 12:13 PM IST

रांचीः सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद की कोरोना वायरस से मौत हो गई. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें रांची स्थित पल्स अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया.

इसे भी पढ़ें-सफल पुलिस और होमगार्ड अभ्यर्थियों के आंदोलन को बाबूलाल का समर्थन, कहा- न्याय नहीं करना चाहती सरकार

कई मामलों की जांच की थी
झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद सेवानिवृत्ति के उपरांत कई पदों पर रहे. झारखंड आंदोलनकारी को चिंहित करने के लिए गठित आयोग कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल के चेयरमैन, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के नियुक्ति घोटाले की जांच, विधानसभा में हुए नियुक्ति घोटाले की जांच और अन्य जांच की जिम्मा उन्हें दिया गया था. निधन की जानकारी झारखंड हाई कोर्ट के कोर्ट ऑफिसर मिथिलेश कुमार सिंह ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details