झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः पूर्व कांग्रेस नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी में शामिल, कहा पार्टी को करेंगे मजबूत - पूर्व कांग्रेस नेता हरीश तिवारी आरजेडी में शामिल

पूर्व कांग्रेस नेता हरीश तिवारी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी का दामन थामा. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने तिवारी का स्वागत करते हुए कहा पार्टी लगातार मजबूत हो रही है.

आरजेडी में शामिल
आरजेडी में शामिल

By

Published : Feb 16, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 4:13 PM IST

रांचीः झारखंड राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां कांग्रेस के पूर्व नेता हरीश तिवारी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी का दामन थामा. इस समारोह का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. समारोह में राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव सहित पार्टी उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःसर्व सिद्धिदायी अबूझ योग से बेहद खास है बसंत पंचमी

राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता हरीश तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की विचारधारा और नीति सिद्धांतों से प्रेरित होकर आरजेडी का दामन थामा है और सही मायने में आज वह अपने सही घर में आ गए हैं.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आरजेडी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने को लेकर अथक प्रयास करेंगे झारखंड बिहार में ही नहीं बल्कि केंद्र में भी आरजेडी की सरकार होगी.

मिलन समारोह के पश्चात राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की नीति सिद्धांतों के साथ दूसरे दल के कई नेता आरजेडी का दामन थाम रहे हैं और निश्चित रूप से इस तरह के नेता पार्टी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि 2024 में आरजेडी 30 सीटों में झारखंड में चुनाव लड़ेगी.

Last Updated : Feb 16, 2021, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details