रांची:राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में शुरू की गई, उनकी महत्वाकांक्षी योजना जन संवाद, जिसमें जनता से सीधी बात करने वाली एजेंसी का राज्य सरकार ने करार रद्द कर दिया है. इस बाबत बुधवार को सूचना और जनसंपर्क निदेशालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमें साफ लिखा है कि रांची के जन संवाद केंद्र और राज्य कोरोना वायरस केंद्र से संबंधित सूचना भवन स्थित सभी कार्यों को 31 जुलाई के प्रभाव से समाप्त किया जाता है.
दरअसल, जनसंवाद केंद्र की स्थापना पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री और आम लोगों के बीच कथित तौर पर संवाद स्थापित करने के मकसद से की गई थी. हालांकि इस केंद्र को चलाने वाली माइका एजुकेशन कंपनी के खिलाफ अनियमितता की काफी शिकायतें आ रही थी.