झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना में सोरेन हिंदपीढ़ी नहीं संभाल पाए, राज्य क्या संभालेंगेः रघुवर दास - Former CM Raghuvar Das News

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास का बुंडू में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की जनता वर्तमान हेमंत सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

रघुवर दास
रघुवर दास

By

Published : Oct 1, 2020, 10:21 PM IST

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के रांची जाने के क्रम में आज बुंडू में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया और पगड़ी तथा शॉल देकर सम्मानित किया. स्वागत से अभिभूत रघुवर दास ने बुंडूवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है और झारखंड की आत्मा भी गांवों में ही बसती है.

देखें पूरी खबर.

बुंडू जैसे ग्रामीण पिछड़े इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक है. बुंडू में एक सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि राज्य की जनता वर्तमान हेमंत सरकार से ऊब चुकी है. कोरोना की शुरुआती दौर में रांची के हिंदपीढ़ी जैसा छोटा सा इलाका हेमंत सरकार से नहीं संभल पाया तो राज्य कैसे संभलेगा.

राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की जनता बदलाव बदलाव चाहती है. दुमका और बेरमो के उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. अभी यदि पूरे राज्य में चुनाव कराया जाए तो भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

केंद्र सरकार की कृषि विधेयक के सवाल पर पूर्व सीएम रघुवर दर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने 50 साल तक देश को लूटा, अब किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःबिहार-झारखंड सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, चुनाव से पहले रांची में बनी रणनीति

जबकि कृषि कानून से किसान अपनी उपज किसी भी राज्य में बेच सकेंगे. किसानों को अपनी उपज का जिन राज्यों में बेहतर दाम मिलेगा उन इलाकों में किसान स्वेच्छा से अपने उत्पादन को बेच सकेंगे.

केंद्र सरकार पहली बार किसानों के लिए इस तरह का प्रावधान करने जा रही है और कांग्रेस के लोग किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, नवीन जायसवाल, बुंडू नगर पंचायत अध्य्क्ष समेत भाजपा के कई जिला और प्रखंड स्तरीय कार्यकर्त्ता शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details