रांचीः राज्य के विभिन्न जिलों के सहायक पुलिसकर्मी पिछले 4 दिनों से राजधानी के मोरहाबादी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ये सभी सरकार से अपनी स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मोरहाबादी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने आंदोलन को सांकेतिक समर्थन देने की बात कही.
सहायक पुलिस कर्मियों को पहली प्राथमिकता
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा इन नौजवानों को जो उग्रवादियों के साथ गलत रास्ते पर जा रहे थे, उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया था. इसके साथ ही विगत 5 वर्षों में उग्रवादी गतिविधियों में जो कमी आई है उसमें इन आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों का बड़ा हाथ है. इसलिए सरकार को चाहिए कि अगर सरकार नियुक्ति करती है तो सहायक पुलिस कर्मियों को पहली प्राथमिकता दी जाए, लेकिन सरकार का मंसूबा नहीं लगता.