झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात, सांकेतिक समर्थन देने की कही बात - पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

सहायक पुलिसकर्मी झारखंड पुलिस में स्थायी करने के लिए पिछले 4 दिनों से मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदर्शकारी सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की, जहां उन्होंने सांकेतिक समर्थन देने की बात कही.

assistant police personnel demonstration in ranchi
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात

By

Published : Sep 16, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 2:03 PM IST

रांचीः राज्य के विभिन्न जिलों के सहायक पुलिसकर्मी पिछले 4 दिनों से राजधानी के मोरहाबादी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ये सभी सरकार से अपनी स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मोरहाबादी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने आंदोलन को सांकेतिक समर्थन देने की बात कही.

देखें पूरी खबर

सहायक पुलिस कर्मियों को पहली प्राथमिकता

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा इन नौजवानों को जो उग्रवादियों के साथ गलत रास्ते पर जा रहे थे, उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया था. इसके साथ ही विगत 5 वर्षों में उग्रवादी गतिविधियों में जो कमी आई है उसमें इन आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों का बड़ा हाथ है. इसलिए सरकार को चाहिए कि अगर सरकार नियुक्ति करती है तो सहायक पुलिस कर्मियों को पहली प्राथमिकता दी जाए, लेकिन सरकार का मंसूबा नहीं लगता.

ये भी पढ़ें:सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन जारी, राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों से गूंज रहा मोरहाबादी

सरकार मामले का ले संज्ञान

इसके साथ ही रघुवर दास ने कहा कि सरकार ने 3 महीने में 5 लाख नौकरी देने का वादा की थी, लेकिन 9 महीने बीत जाने के बावजूद अभी भी नियुक्ति अधर में लटकी हुई है. हमारी सरकार के द्वारा अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को भी हटाया जा रहा है. उसमें सहायक पुलिस कर्मी भी है. इस कारण सरकार को गंभीर होना चाहिए और आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों की बात सुननी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के दौरे से लौटने के बाद सहायक पुलिस कर्मियों को संकेतिक समर्थन दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details