झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम बजट 2022ः आत्मनिर्भर भारत बनाने में अहम साहिब होगा बजट- बाबूलाल मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में केंद्रीय बजट 2022 अहम साबित होगा. उन्होंने कहा कि आम लोगों की विकास, देश की रक्षा और रोजगार सृजन करने वाला बजट है.

Former Chief Minister Babulal Marandi
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा- आत्मनिर्भर भारत बनाने में अहम साहिब होगा बजट

By

Published : Feb 1, 2022, 3:55 PM IST

रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 बजट पेश किया गया. बजट भाषण को सुनने के लिए झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विशेष व्यवस्था की गई और शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और व्यवसाय से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया था. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ साथ प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय समेत कई नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःUnion Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु

बजट भाषण खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट हम लोगों के विकास, देश की रक्षा और रोजगार सृजन करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि इस बजट में शिक्षा, रक्षा और रोजगार को बढ़ाने पर विचार किया गया है. इसके साथ ही देश और राज्यों के विकास को ध्यान रखकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट अगले 25 साल को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि आजादी के 100 वर्ष बाद भारत कैसा हो. उन्होंने कहा कि अब झारखंड राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह इस बजट का कितना लाभ उठा सकते हैं और कितनी तेजी से काम कर सकते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट करिश्मा जैन ने कहा कि यह बजट महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने में मदद करेगी. इसके अलावा इस बजट में महिलाओं और बच्चों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. सरला बिरला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भगवान सिन्हा ने बताया कि यह बजट कहीं से भी चुनावी बजट नहीं है, यह बजट आम लोगों को देखते हुए बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details