रांचीःसोशल मीडिया पर ट्रोलिंग (social media troll ) और अपशब्दों के हमलों की मार से अक्सर आम लोगों को परेशान होना पड़ता है. सेलिब्रिटीज के साथ राजनेताओं को भी सोशल मीडिया पर दुख देने वाले उपद्रवियों के फूहड़ शब्द तीर झेलने पड़ते हैं. ऐसे ही लोगों से परेशान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal marandi ) ने अब इन्हें सुधर जाने की नसीहत दी है. साथ ही चेताया है कि उनकी वॉल पर अपशब्द कहने और झूठ फैलाने वालों को वो ब्लॉक कर देंगे.
ये भी पढ़ें-कैच छूटने पर सोशल मीडिया अर्शदीप को बताने लगा खालिस्तानी, बचाव में उतरे दिग्गज
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हिंसा सिर्फ हथियार से नहीं होती. झूठ फैला कर बदनाम करना, असत्य, फूहड़, गंदे शब्दों के तीर चलाना, आधा-सच लिख कर लोगों को भड़काना भी हिंसा है. अगर किसी विषय का समुचित जवाब आपके पास न हो तो संयम रखिये. अश्लील शब्दों से बचिये. वर्ना ऐसे दुर्जनों को ब्लॉक करने का कष्टकारी निर्णय लेना पड़ेगा.
क्रिकेटर अर्शदीप की ट्रोलिंग पर सरकार ने जारी किया था नोटिसः बता दें कि एशिया कप 2022 T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के मुकाबले में क्रिकेटर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान कैच गिराकर पाकिस्तान की जीत आसान कर दी थी. इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने आपा खो दिया था. कई लोगों ने उन्हें 'खालिस्तानी' तक कह दिया था. हालांकि तमाम भारतीय क्रिकेटर्स, सेलिब्रिटीज और आम आदमी ने भी ऐसे लोगों को अपनी हरकतों पर सोशल मीडिया साइट पर ही बाज आने की नसीहत भी दी थी. उनके साथ एकजुटता भी दिखाई थी.
बाद में अर्शदीप को ट्रोल करने वाले ट्विटर हैंडल के लिंक पाकिस्तान से सामने आए. पाकिस्तानियों ने विकिपीडिया पेज पर भी ऐसा बदलाव कर दिया था. इस पर भारत सरकार आईटी मंत्रालय ने वीकिपीडिया को नोटिस भेजा. इसमें पूछा कि ऐसा कैसे हुआ और भविष्य में इसे रोकने की क्या योजना है.