रांची:दुमका में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं (Crime in Dumka) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है (Babulal Marandi attacked state government). उन्होंने लिखा कि 'लगता है दुमका में अब कानून का नहीं, अपराधियों का ही शासन चल रहा है. कल देर रात दुमका के तालझारी के सहारा बाजार में अपराधियों ने घर में घुस कर युवक की हत्या कर दी. हाल के दिनों में दुमका में अपराध का जो ग्राफ बढ़ा है वो किसी से छिपा नहीं है अब तो लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं!'
इसे भी पढ़ें:Crime in Dumka: गोली मारकर शख्स की हत्या को पुलिस ने बताया संदिग्ध मामला, परिजनों का ससुरालवालों पर आरोप
गोली मारकर की गई युवक की हत्या: मालूम हो कि दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र में बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने दिलीप शाह नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी (Man shot dead in Dumka). हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. दिलीप कुमार घर जमाई के रूप में अपने ससुराल तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा में रह रहा था. इस बीच वह दिल्ली काम करने गया हुआ था और दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घर में घुसकर दिलीप कुमार को गोली मारी है. जबकि मृतक के परिजन दिलीप के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर ने भी इसे संदिग्ध मौत बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रमिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.