झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कोर्ट में हुए हाजिर, गवाहों का दर्ज किया गया बयान - Madhu Koda and Vinod Sinha appear in ED court

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ईडी कोर्ट में हाजिर हुए और अपनी उस्थिति दर्ज कराई. अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी.

former-chief-minister-madhu-koda-appears-in-court-in-money-laundering-case
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कोर्ट में हुए हाजिर

By

Published : Oct 5, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 1:44 PM IST

रांचीःमनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विनोद सिन्हा ईडी कोर्ट में हाजिरी लगाए. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विनोद सिन्हा के मामले में सुनवाई चल रही है. इस दौरान गवाहों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को निर्धारित की गई है. निर्धारित तिथि को भी दोनों आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंःमधु कोड़ा के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, ईडी ने जवाब के लिए लिया समय

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मधु कोड़ा, विनोद सिन्हा, विकास सिन्हा, विजय जोशी, अनिल बास्तावड़े, अरविंद व्यास और मनोज बाबूलाल पुनमिया ट्रायल फेस कर रहे हैं. मधु कोड़ा के शासनकाल में अवैध कमाई और अवैध कमाई की राशि को दुबई, स्वीडेन, इंडोनेशिया और थाइलैंड में निवेश किया गया.

देखें वीडियो



3633.11 करोड़ की अवैध कमाई का मामला
ईडी के विशेष न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित सात आरोपियों के खिलाफ 3633.11 करोड़ रुपए और 24.30 लाख यूएस डॉलर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई चल रही है. ईडी ने अक्टूबर 2009 में मुकदमा दर्ज किया था. सितंबर 2012 में मधु कोड़ा सहित सात आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया गया था.

Last Updated : Oct 5, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details