रांची: छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह लालू यादव से मुलाकात करने रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात के बाद रणधीर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए उनके स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान लालू यादव से मुलाकात हुई थी. उस दौरान उनका स्वास्थ्य कुछ ठीक था, लेकिन अभी उनके स्वास्थ्य में और गिरावट आई है.
नहीं हुई कोई राजनीतिक चिंता
वहीं लालू यादव से हुए राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर मीडिया में उनके स्वास्थ्य के प्रति चल रही खबरों को देखते हुए काफी चिंता हो रही थी. इस कारण उन्हें आज मिलने यहां आया हूं. किसी तरह की कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है.