रांची: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कई कोषांगों का गठन किया गया है. बता दें कि सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें इन कोषांगों के पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. इसके अलावा कोविड टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस किया गया.
उपायुक्त छवि रंजन ने दी जानकारी इसे भी पढ़ें-झारखंड में तीन दिन में खत्म हो जाएगा वैक्सीन का स्टॉक, कोवैक्सीन की पहली डोज पर अगले आदेश तक रोक, पढ़ें रिपोर्ट
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि कोविड-19 टास्क फोर्स की मीटिंग हर सोमवार होगी. इसमें वैक्सीनेशन, कोविड-19 की रोकथाम समेत अन्य मामलों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए बनाए गए कई कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है और आने वाले समय में हर प्रखंड में भी कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा.
उन्होंने ये भी कहा कि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन से सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन होना है. इसकी तैयारियों की भी समीक्षा की गई है. साथ ही पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के स्टाफ की जहां-जहां कमी है, उसको कैसे भरा जाए. इसको लेकर चर्चा की गई है. इसके अलावा इंसीडेंट कमांडर, होम आइसोलेशन, कंटेनमेंट जोन, डिस्चार्ज सेल समेत अन्य सेल के कार्यों पर चर्चा की गई है.