रांचीःसाइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के चंगुल में आमलोग न फंसे. इसके लिए पुलिस, बैंक और आरबीआई की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. इसमें बैंक कर्मी भी झांसेबाजों के जाल से नहीं बच पा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी रांची के अरगोड़ा थाने का है, यहां रिटायर्ड बैंककर्मी से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपये ठग लिए.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के जामताड़ से साइबर अपराधी गिरफ्तार, राजस्थान के बड़े पुलिस अधिकारी को लगाया था चूना
अरगोड़ा थाना (Argora police station) क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर-चार में रहने वाले विजय कुमार सिन्हा के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपये गायब कर दिए. इसको लेकर विजय कुमार ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
बेंगलुरू की कंपनी में हुआ ट्रांसफर
विजय कुमार को ठगी की सूचना तब मिली, जब उनके मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज मिला. इसके बाद तत्काल वे एसबीआई की अशोक नगर शाखा पहुंचे, तो पता चला कि उनके खाता से क्विकइवर सोल्यूशन प्राइवेट लि. नाम की कंपनी के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया गया है. इस कंपनी का कार्यालय बेंगलुरू में है और कुमार सुदर्शन इसके संस्थापक सह सीइओ हैं. इसके अलावा इस कंपनी से प्रताप टीपी, शंकर बालन और थिरूमलेश चिगाटेरी भी शामिल हैं.
ओटीपी बताते ही पैसे की हो गई निकासी
विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें मोबाइल नंबर का केवाईसी अपडेट करने को कहा गया था. इसके लिए संपर्क नंबर भी दिया गया था. नंबर की जांच की तो दिया हुआ मोबाइल नंबर बीएसएनएल के कस्टमर केयर का मिला. उन्होंने कहा कि केवाईसी अपडेट कराने के लिए संपर्क किया, तब पहले 10 रुपये ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि 10 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया. इसके बाद मेरे मोबाइल पर ओटीपी नबंर आया, यह नंबर बताते ही एकाउंट से एक लाख रुपये की निकासी हो गई. अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.