रांची:राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र राढ़हा जंगल से पत्थर का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वन विभाग की टीम ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग ने छापेमारी कर अवैध खनन पत्थर से लदे ट्रक (संख्या JH01N 9927) को भी जब्त किया है, जिसमें 350 सीएफटी सफेद पत्थर लोड था.
रांची में पत्थर का अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई, ट्रक समेत चार आरोपी गिरफ्तार - रांची में पत्थर का अवैध खनन
रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र राढ़हा जंगल से पत्थर का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. टीम ने छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. कांके वन क्षेत्र के पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में टीम गठित कर जंगल से अवैध खनन करने वालों को पकड़ा गया है.
अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा
कांके वन क्षेत्र के पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में टीम गठित कर जंगल से अवैध खनन करने वालों को पकड़ा गया है. वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों को राढ़हा जंगल से पीछा करते हुए पिठोरिया थाना के पास पकड़ा. टीम ने चार अभियुक्त महेंद्र मुंडा, सनी मुंडा, बुतरु मुंडा और जत्रा मुंडा को गिरफ्तार किया है. चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि फॉरेस्ट क्षेत्र में पत्थर माफिया अरशद अंसारी लगातार अवैध रूप से खनन करवा रहा है, जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम ने पत्थर माफिया को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में जुट गई. उन्होंने बताया कि पत्थर माफिया असद अंसारी अवैध खनन कर रांची के कोकर व्यवसाय प्रभात टेकरीवाल के पास ले जाता है, अरशद अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: मंत्री बन्ना गुप्ता ने सड़क दुर्घटना के नए नियम का प्रस्ताव किया पारित, मृतक के परिजनों को मिलेगा सहयोग राशि
छापेमारी में ये रहे मौजूद
छापेमारी करने गई टीम में वनारक्षी शिवनारायण महतो, शेखर तिग्गा, सतीश कुमार, गिरधारी पातर घनश्याम महतो और संजय नायक शामिल थे.