झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिंजरे में फंसा आतंकी लंगूर, अब जू में मिलेगी जगह - रांची में लंगूर

रांची के पिठोरिया में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रखे लंगूर को आखिरकार कैद कर लिया गया है. वन विभाग और ग्रामीणों ने दिन-रात मेहनत कर लंगूर को पकड़ लिया है. अब बिरसा जैविक उद्यान भेजा जाएगा.

forest-department-caught-baboon-in-ranchi
पिंजरे में फंसा आतंकी लंगूर

By

Published : Sep 21, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 12:32 PM IST

रांचीः राजधानी से सटे पिठोरिया क्षेत्र के पुशु पहाड़ के आसपास के क्षेत्रों में आतंक बन चुके लंगूर को आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया है. यह लंगूर पिछले 15-20 दिनों से लोगों को परेशान किये हुए था. उसने दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर दिया था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम, और वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी की मदद से लंगूर को पकड़ा जा सका.


ये भी पढ़ेंः11 हजार वोल्ट के झूलते तारों की चपेट में आया गजराज, आखिर क्यों लोगों ने की हाथी की पूजा?


वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी के रमेश कुमार महतो बताते हैं कि लंगूर को पकड़ने के लिए वन विभाग और हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही थी. एक पिंजरा रखा गया था. उस पर निगरानी रखी जा रही थी. आखिरकार लंगूर पिंजरे में घुस गया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पिंजरे का दरवाजा बंद कर दिया गया. लंगूर के पकड़े जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. क्योंकि लंगूर ने कई लोगों को काटा है, जिनका इलाज रिम्स या फिर अन्य अस्पतालों में चल रहा है.

देखें पूरी खबर
मौके पर मौजूद वन आरक्षी शेखर तिग्गा ने बताया कि आखिरकार लंगूर को पकड़ लिया गया है. पिछले कई दिनों से आसपास के इलाकों में इस लंगूर ने आतंक मचाया हुआ था. कई लोगों को घायल भी किया है. उन घायलों को उचित इलाज कराने की भी व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही जो वन विभाग की ओर से मुआवजा पीड़ित को मिलता है वह भी हमलोग देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लंगूर को पकड़ लिया गया है. अब इसे बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में भेज दिया जाएगा.वही रेंजर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि लंगूर के द्वारा ग्रामीणों को काटने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और लंगूर को पकड़ने की कवायद शुरू की गई. जिन लोगों को लंगूर ने काटा है, उन्हें बतौर मुआवजा 5-5 हजार रुपया देने की प्रक्रिया चल रही है.
Last Updated : Sep 21, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details