रांचीः ग्रामीण स्तर से लेकर पंचायत स्तर के प्रतिभागी खिलाड़ियों को निखारने के लिए खेलकूद विभाग ने मुख्यमंत्री आमंत्रण कप का आयोजन किया. इस टूर्नामेंट में गांव के खिलाड़ी अपने पंचायत और प्रखंड को रिप्रेजेंट कर रहे थे. ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में तीन दिवसीय आयोजित जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया. जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित टीमों ने भाग लिया.
जिसमें पुरूष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए. महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला कांके और अनगड़ा पंचायत के बीच खेला गया. जिसमें कांके की टीम ने अनगड़ा की टीम को दो गोल से पराजित कर फाइनल में जीत दर्ज की.