झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव के जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगा झारखंड आरजेडी, जानिए क्या है प्लान - लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का 11 जून को 74वां जन्मदिन है. इस अवसर पर झारखंड में आरजेडी कार्यकर्ता गरीबों के बीच खाना वितरण करेंगे. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाएगा.

food-will-be-fed-to-poor-on-occasion-of-lalu-yadav-birthday-in-jharkhand
लालू यादव

By

Published : Jun 10, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 6:55 PM IST

रांची:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 11 जून को 74वां जन्मदिन है. झारखंड प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उनके जन्मदिन को गरीबों के नाम समर्पित करने का फैसला लिया है. इस अवसर पर हर जिला, प्रखंड और पंचायत में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाएगा. उन्होंने बताया है कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम किए जाएंगे.

देखें पूरी खबर



इसे भी पढ़ें:मंत्री जगरनाथ महतो को झारखंड वापस लाने की हो रही तैयारी, विशेषज्ञों की टीम जाएगी चेन्नई



लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन आरजेडी कार्यकर्ता और समर्थक हर साल धूमधाम से मनाते हैं. इस अवसर पर कई कार्यक्रम किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गरीबों की सेवा कर उनका जन्मदिन मनाया जाएगा. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का जन्मदिवस कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा, उनके जन्मदिन को यादगार बनाने को लेकर गरीबों के बीच हर साल की तरह इस साल भी भोजन सामग्री और खाना खिलाने का कार्य किया जाएगा.

दिल्ली में हैं आरजेडी सुप्रीमो
चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है. फिलहाल वो दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं. उनके जन्मदिवस के मौके पर गरीबों के बीच खाना वितरण कर उनके स्वस्थ होने की कामना की जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details