रांचीःझारखंड में कोरोना के मद्देनजरलॉकडाउन लागू है. ऐसे में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गरीबों के सामने दो वक्त का भोजन मिलने में समस्या हो रही है. ऐसे में राज्य के अनेक हिस्सों में सामुदायिक किचन चलाई जा रही हैं. राजधानी रांची में भी इस तरह का कदम उठाया गया है.
रविवार को राजधानी के थानों में भी सामुदायिक किचन के तहत गरीबों को भोजन कराया गया. यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रखा गया है. इसके तहत लालपुर थाने में सामुदायिक किचन के तहत जरूरतमंदों को भोजन कराने का काम पुलिस कर रही है.
इसके साथ ही थाना प्रभारी की गाड़ी से जरूरतमंदों और भूखों के बीच खाद्य सामग्री भी बांटी जा रही है. इसी क्रम में लालपुर थाने में भी सामुदायिक किचन के दौरान कई भूखे, गरीब लोग भोजन करने पहुंच रहे हैं और उन्हें पुलिसकर्मी भोजन करवा रहे हैं.