झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फूड सेफ्टी विभाग का जांच अभियान लगातार जारी, दुकानदारों को मिलावटी खाद्य पदार्थ ना बेचने की दी हिदायत - latest news of Jharkhand

रांची में खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने कई ठेला दुकानदारों के खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच की. अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि घटिया गुणवत्ता पाए जाने पर दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा, साथ ही ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

फूड सेफ्टी विभाग का जांच अभियान लगातार जारी
Food Safety Department

By

Published : Feb 7, 2020, 12:36 PM IST

रांची: खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को भी राजभवन के पास छापेमारी की, जिसमें वहां लगाए गए कई ठेला दुकानदारों के खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच की गई. मिलावट की आशंका के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग शहर में लगातार जांच अभियान चला रहा है, ताकि लोगों को स्वच्छ और बेहतर खाद्य पदार्थ मिल सके.

देखें पूरी खबर

खाने के सामानों में रंग और केमिकल का उपयोग
खाद्य सुरक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों ने राजभवन के पास लगाए ठेले खोमचे वाले दुकानदारों के खाद्य पदार्थों की जांच की. इस दौरान उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ठेले पर बनाए जा रहे खाद्य पदार्थों में रंग और केमिकल का उपयोग बिल्कुल ना करें. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें-DC की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक, कार्य अवधि में अनुपस्थित रहने वाले CO को दिए सख्त निर्देश

घटिया गुणवत्ता के समान बेचना बंद
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि घटिया गुणवत्ता का सामान पाए जाने पर दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा, साथ ही ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. अधिकारियों के डांट के बाद राजभवन के सामने खाद्य सामग्री बेच रहे ठेले खोमचे वाले दुकानदारों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जांच किए जाने के बाद गलत सामान बेचने वाले लोगों के मन में भय हो गया है और कई लोगों ने अपने दुकानों पर घटिया गुणवत्ता के समान बेचना बंद भी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details