रांची: खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को भी राजभवन के पास छापेमारी की, जिसमें वहां लगाए गए कई ठेला दुकानदारों के खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच की गई. मिलावट की आशंका के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग शहर में लगातार जांच अभियान चला रहा है, ताकि लोगों को स्वच्छ और बेहतर खाद्य पदार्थ मिल सके.
खाने के सामानों में रंग और केमिकल का उपयोग
खाद्य सुरक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों ने राजभवन के पास लगाए ठेले खोमचे वाले दुकानदारों के खाद्य पदार्थों की जांच की. इस दौरान उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ठेले पर बनाए जा रहे खाद्य पदार्थों में रंग और केमिकल का उपयोग बिल्कुल ना करें. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है.