रांची:बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा मध्यम परिवार के लोगों पर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रत्येक दिन सब्जी और फल के कीमतों में बदलाव हो रहा है. जिसका असर रांची के थोक मंडी पंडरा में पड़ रहा है. पंडरा बाजार से ही फुटकर दुकानदार खाद्य पदार्थ बाकी मंडियों में ले जाते हैं. बढ़ती महंगाई के कारण रोजाना राशन, फल समेत और सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहा है.
रांची में खाद्यान की कीमत
रांची के मंडी में खाद्यान पदार्थों की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को रांची के बाजारों में खाद्यान की कीमत इस प्रकार हैं.
मोटा उसना चावल | 29-39 रुपये |
पतला उसना चावल | 45-60 रुपये |
अरवा चावल | 41-50 रुपये |
गेहूं | 17-18 रुपये |
आटा | 28- 30 रुपये |
चना | 74 रुपये |
काबली चनी | 77 रुपये |
मूंगफली | 135 रुपये |
अरहर दाल | 92-102 रुपये |
उड़द दाल | 94-100 रुपये |
मूंग दाल | 89-110 रुपये |
सरसों तेल | 182-191 रुपये प्रति लीटर |
रिफाइंड | 142-150 रुपये प्रति लीटर |
गुड़ | 39-45 रुपये |
चीनी | 41-44 रुपये |
रांची में सब्जियों की कीमत