झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थों के दामों में हर दिन हो रही बढ़ोतरी, जानिए रांची में खाद्यान की कीमत - झारखंड में महंगाई

झारखंड में महंगाई की मार से जनता परेशान है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रांची में खाद्यान की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रांची में सब्जियों के दर आसमान छू रहे हैं. सरसों तेल की कीमत दो सौ के आसपास चल रही है, जिसके कारण लोगों के किचन का जायका खराब हो रहा है.

Jharkhand Market Price
झारखंड मंडी भाव

By

Published : Nov 27, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 9:11 PM IST

रांची:बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन पर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन सब्जी और फल के दामों में बदलाव हो रहा है. जिसका असर राजधानी रांची के थोक मंडी पंडरा में देखने को मिल रहा है. पंडरा बाजार से ही फुटकर दुकानदार खाद्य पदार्थ बाकी मंडियों में ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें-Cold in Jharkhand: किस जिले में दर्ज किया गया झारखंड का न्यूनतम तापमान, अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें रिपोर्ट

रांची में खाद्यान की कीमत

रांची के मंडी में खाद्यान की कीमत में कुछ चीजों को छोड़कर कई चीजों के भाव में इतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं. शनिवार को रांची के खाद्यान की कीमत इस प्रकार हैं.

मोटा उसना चावल 29-32 रुपये
पतला उसना चावल 45-60 रुपये
अरवा चावल 44-50 रुपये
गेहूं 17-18 रुपये
आटा 28- 30 रुपये
अरहर दाल 92-100 रुपये
उड़द दाल 94-100 रुपये
मूंग दाल 89-100 रुपये
सरसों तेल 182-191 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 142-150 रुपये प्रति लीटर
गुड़ 39-45 रुपये
चीनी 41-44 रुपये

रांची में सब्जियों के दर

रांची के अलग-अलग सब्जी मंडियों में सब्जी की कीमतों में अंतर दिखते हैं. औसतन रांची में सब्जियों के दर इस प्रकार हैं.

आलू 15-20 रुपये
प्याज 30-40 रुपये
खीरा 25-30 रुपये
फ्रेंचबीन 60-70 रुपये
कद्दू 15 रुपये
फूल गोभी 30-40 रुपये
बंद गोभी 20-30 रुपये
गाजर 30-50 रुपये
लहसुन 90-100 रुपये
अदरक 100-120 रुपये
हरी मिर्च 50-60 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
बैगन 30-40 रुपये
करेला 30-40 रुपये
भिंडी 25-30 रुपये
मूली 10-15 रुपये
परवल 45-50 रुपये
धनिया पत्ता 30-40 रुपये


रांची में फलों की कीमत

रांची के खुदरा बाजारों में फलों के दर में बहुत उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलते हैं. रांची में फलों की कीमत कुछ इस प्रकार हैं.

फल मूल्य
सेव 90-110 रुपये
केला 40-50 रुपये
संतरा 70-80 रुपये
कीवी 25 रुपये पीस
Last Updated : Nov 30, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details