रांची: राजधानी में आदिम जनजाति समूह तक पीटीजी डाकिया योजना के तहत रांची जिले में 332 लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है. जिले के आठ प्रखंडों में इन लाभुकों को अप्रैल और मई माह का खाद्यन्न वितरण किया गया.
रांची में PTG डाकिया योजना के तहत 2 महीने के खाद्यान्न का किया गया वितरण, 8 प्रखंड में 332 लाभुकों को मिला लाभ - corona virus
कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के तहत लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके. इसके लिए लगातार जिला प्रशासन प्रयासरत है और इसी के तहत पीटीजी डाकिया योजना के तहत गुरुवार तक जिले के 332 लाभुकों तक राशन पहुंचाया जा चुका है.
PTG डाकिया योजना के तहत खाद्यान्न का हुआ वितरण
इसके तहत संबंधित पीटीजी लाभुकों को दो महीने का 70 किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है. पीटीजी डाकिया योजना के तहत प्रखंडवार लाभुकों की संख्या इस प्रकार है.
1. अनगड़ा-68
2. सिल्ली-03
3. बुढ़मू-08
4. खलारी-71
5. बुण्डू-65
6. तमाड़-103
7. चान्हो-11
8. लापुंग-03