Jharkhand Market Price: झारखंड में कमजोर मानसून के कारण बढ़ रहे सब्जियों के दाम, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान
झारखंड में बढ़ती महंगाई से लोग (Inflation in Jharkhand) परेशान हैं. मानसून कमजोर होने के कारण सब्जियों की कीमत बढ़ने लगे हैं. खाद्यान्न और फल की कीमत में भी कोई राहत नहीं है. आइए जानते हैं आज झारखंड में फल, सब्जी समेत तमाम खाद्य पदार्थों के क्या भाव हैं?
Jharkhand Market Price
By
Published : Jul 12, 2022, 3:23 PM IST
रांची: बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. पेट्रोल, डीजल, गैस समेत रसोई की तमाम चीजों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. खास तौर पर खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है. मौसमी सब्जी जैसे रुगड़ा के दाम भी आसमान पर हैं. झारखंड में मानसून के कमजोर होने की वजह से किसानों के खेतों में लगे हरी सब्जी के पौधे खराब हो रहे हैं. जो सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी के कारण बन रहा है. आइए जानते हैं झारखंड में महंगाई का क्या हाल है.