Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से लोग परेशान, जानिए क्या है बाजार में सब्जियों और फलों का लेटेस्ट रेट - Ranchi News
बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. खाने पीने के चीजों के दाम में लगभग हर रोज बढ़ोतरी हो जाती है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में फल, सब्जी और खाद्यान्नों के दाम में क्या बदलाव हुए हैं.
Jharkhand Market Price
By
Published : Jul 1, 2022, 2:09 PM IST
रांची: झारखंड में मंहगाई (Inflation in Jharkhand) कम होने का नाम नहीं ले रही है. पेट्रोल डीजल, रसोई गैस से लेकर खाने पीने के तमाम चीजों की बढ़ी हुई कीमत से लोग परेशान हैं. इधर बीते कुछ दिनों में अंडे, चावल और टमाटर के दाम भी बढ़े हैं, जिसने लोगों को और परेशान कर दिया है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में फल, सब्जी और खाद्यान्नों के दाम क्या हैं.