Jharkhand Market Price: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच जानें झारखंड में फल, सब्जी समेत खाद्यान्नों के दाम - Ranchi News
झारखंड में महंगाई की मार जारी है. खासकर खाद्य पदार्थों के दाम आसमान पर हैं. लंबे समय से फल, सब्जी समेत तमाम खाद्य पदार्थों की कीमत में कोई कमी नहीं आई है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में फल, सब्जी और खाद्यान्नों की क्या कीमत है.
Jharkhand Market Price
By
Published : Jun 25, 2022, 10:15 AM IST
रांची:झारखंड में महंगाई (Inflation in Jharkhand) का आलम जारी है. खाद्य पदार्थों के दाम दिन-ब-दिन आसमान छू रहे हैं. लंबे समय से फल, सब्जी समेत तमाम चीजों के दाम में कोई कमी नहीं आई है. लोग इस महंगाई से त्रस्त हैं. कमाई और महंगाई के बीच मैनेज करना अब बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में फल सब्जियों और खाद्यान्न के दाम आज क्या हैं.