Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से राहत, कम हुए सरसो तेल और रिफाइन के दाम
झारखंड में सरसो तेल और रिफाइन की कीमत में थोड़ी कमी हुई है. खाद्य पदार्थों के दामों में कमी से लोग जहां राहत महसूस कर रहे हैं वहीं फल के दाम कम नहीं होने से ग्राहकों के लिए खरीदना मुश्किल हो रहा है.
food-grain-price-in-jharkhand
By
Published : Jun 19, 2022, 12:19 PM IST
रांची: कमरतोड़ महंगाई के बीच सरसो तेल और रिफाइन की कीमत में थोड़ी कमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. फल और खाद्य पदार्थ की कीमत अब भी आसमान छू रहे हैं. हरी सब्जियों के दाम में भी थोड़ी गिरावट से लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. इए देखते हैं झारखंड के बाजारों में फल, सब्जी और खाद्यान्नों की कीमत में क्या बदलाव हुए हैं.