झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Market Price: झारखंड में मुंह चिढ़ा रहे हैं फल के दाम, सब्जी और खाद्यान्न की कीमत भी आसमान पर

झारखंड में सब्जियों के दामों में कमी से लोग जहां राहत की सांस ले रहे हैं वहीं फल और खाद्यान्न के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं. झारखंड के मंडियों में फलों और सब्जियों की कीमत क्या है आईए जानते हैं.

By

Published : Jun 5, 2022, 10:46 AM IST

रांची:खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लोगों के घरों का जायका बिगड़ गया है.बढ़ती महंगाई के कारण लोगों के लिए दाल और कच्चा तेल खरीदना महंगा पड़ रहा है. वहीं फल की कीमत भी मुंह चिढ़ा रही है. सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. झारखंड के बाजार में फल, सब्जियों और खाद्यानों के दाम क्या है आईए इस पर एक नजर डालते हैं.

ये भी पढे़ं:- Jharkhand Market Price: झारखंड में सब्जियों के दाम ने दी राहत, स्थिर है फलों और खाद्यान्न के दाम

झारखंड में सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो)

नींबू 5 रुपए पीस (20 में पांच)
कोइनार साग 25-30 रुपये
खेक्सा 40-50 रुपये
बोदी 15-25 रुपये
कच्चा आम 25-30 रुपये
कटहल 20-25 रुपये
नेनुआ 10-20 रुपये
झिंगी 15-20 रुपये
टमाटर 30-35 रुपये
आलू 12-16 रूपये
प्याज 18-20 रुपये
फूल गोभी 10-20 रुपये
बंद गोभी 10-20 रुपये
गाजर 20-25 रुपये
खीरा 10-15 रुपये
फ्रेंचबीन 35-40 रुपये
लहसुन 40-60 रुपये
अदरक 40-60 रुपये
हरी मिर्च 50-70 रुपये
कद्दू 10-15 रुपये
शिमला मिर्च 45-50 रुपये
बैगन 10-15 रुपये
करेला 30-40 रुपये
भिंडी 10-15 रुपये
मूली 15-20 रुपये
परवल 40-50 रुपये
धनिया पत्ता 40-60 रुपये
पालक साग 15-20 रुपये

झारखंड में खाद्यान्न के दाम (रुपये प्रति किलो)

मोटा उसना चावल 28-40 रुपये
पतला उसना 44-55 रुपये
मोटा अरवा चावल 25-27 रुपये
पतला अरवा चावल 40-50 रुपये
गेहूं 20 -22 रुपये
लोकल आटा 30-32 रुपये
स्पेशल आटा 37-40 रुपये
मूंगफली 120-140 रुपये
अरहर दाल 95-100 रुपये
उड़द दाल 92-100 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये
चना 55-60 रूपये
गुड़ 45-50 रुपये
चीनी 40-45 रुपये
काबुली चना 82-90 रुपये
सरसों तेल 170-180 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 165-175 रुपये प्रति लीटर

झारखंड में फलों के दाम (रुपये प्रति किलो)

लीची 80-90 रुपये
पका आम 70-100 रुपये
कश्मीर सेब 160 रुपये
इंपॉर्टेड सेब 160-180 रुपये
अनार 100-120 रुपये
संतरा 90-100 रुपये
केला 50-60 दर्जन
कीवी 20-23 रुपये पीस
तरबूज 8-10 रुपये
खरबूज 40-50 रुपये
अंगूर 110-120 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details