Jharkhand Market Price: झारखंड में मुंह चिढ़ा रहे हैं फल के दाम, सब्जी और खाद्यान्न की कीमत भी आसमान पर - food grains price in jharkhand
झारखंड में सब्जियों के दामों में कमी से लोग जहां राहत की सांस ले रहे हैं वहीं फल और खाद्यान्न के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं. झारखंड के मंडियों में फलों और सब्जियों की कीमत क्या है आईए जानते हैं.
By
Published : Jun 5, 2022, 10:46 AM IST
रांची:खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लोगों के घरों का जायका बिगड़ गया है.बढ़ती महंगाई के कारण लोगों के लिए दाल और कच्चा तेल खरीदना महंगा पड़ रहा है. वहीं फल की कीमत भी मुंह चिढ़ा रही है. सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. झारखंड के बाजार में फल, सब्जियों और खाद्यानों के दाम क्या है आईए इस पर एक नजर डालते हैं.