Jharkhand Market Price: झारखंड में आसमान छू रही है महंगाई, सब्जियों और खाद्यान्न के दाम नहीं हो रहे हैं कम - food grains price in jharkhand
झारखंड में महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है. सब्जी हो या खाद्यान्न सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. आइए देखते हैं झारखंड के बाजारों में फल, सब्जी और खाद्यान्नों की क्या कीमत क्या बदलाव हुए हैं.
By
Published : May 8, 2022, 10:45 AM IST
रांची: झारखंड में महंगाई (Inflation in Jharkhand) से लोगों का बुरा हाल है. खाने पीने की तमाम चीजों की कीमतें बढ़ी हुई हैं और कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी से राहत जरूर मिलती है लेकिन बाकी चीजों के दाम स्थिर होने से मुश्किलें कम नहीं हो रही है. लगातार महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. आइए जानते हैं झारखंड के बाजारों में सब्जी समेत फल और खाद्यान्नों के क्या दाम हैं.