Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थ समेत फल और सब्जियों की कीमत में इजाफा, जानिए बाजार में क्या है भाव - Fruits Price in Jharkhand
झारखंड में महंगाई के कारण लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. खाने पीने की सभी चीजों के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की क्या कीमत है.
Jharkhand Market Price
By
Published : Apr 4, 2022, 9:36 AM IST
रांची: झारखंड में महंगाई कम नहीं हो रही है. आम जनता महंगाई की मार झेल रही है. राज्य में सब्जियों को छोड़कर अन्य खाद्य पदार्थों, फलों और तमाम चीजों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. खासकर गर्मियों में बिकने वाले मौसमी फलों जैसे तरबूज आदि के दाम राज्य में बढ़े हुए हैं. विक्रेताओं की माने तो मौसमी फल वो दूसरे राज्यों से मंगवा कर बेचते हैं, जिससे इन्हें थोड़े ऊंचे दामों में बेचना पड़ता है. जानिए झारखंड में फल, सब्जी और खाद्य पदार्थों की क्या कीमत है.