Jharkhand Market Price: महंगाई से आमलोग परेशान, जानिए राजधानी रांची में क्या है फल, सब्जी और खाद्य पदार्थ के दाम - रांची न्यूज
कड़ाके की ठंड और बारिश से झारखंड में सब्जियों की खेती बर्बाद हो रही है. इसका प्रभाव बाजार में भी दिख रहा है. स्थिति यह है कि प्रत्येक हरी सब्जियों में एक से दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
महंगाई से आमलोग परेशान
By
Published : Jan 26, 2022, 7:52 AM IST
रांचीः झारखंड में खाद्य पदार्थों की कीमत पहले से ही बढ़ी है. दिन प्रतिदिन दाल और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. इस महंगाई से आमलोगों की कमर टूट रही है. वहीं, अचानक मौसम में बदलाव होने की वजह से बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण सब्जी की खेती को नुकसान हुआ है. इसका प्रभाव रांची के बाजर में देखने को मिल रहा है. स्थिति यह है कि हरी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. कोरोना महामारी और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई लोगों के जेब पर डाका डाल रही है. जानिए राजधानी रांची के मार्केट में क्या है फल सब्जी और खाद्य पदार्थ की कीमत.