रांचीः बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फोनी ने उत्तर भारत में दस्तक दे दी है. फोनी तूफान को लेकर झारखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, मौसम में होने वाले बदलाव से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है. खेतों में कई तरह के फसल लगे हैं. फोनी तूफान से फसल बर्बाद हो सकते हैं.
गौरतलब है कि राजधानी का पिठोरिया और आसपास का इलाका कृषि प्रधान है. यहां खेती जीविका का एकमात्र साधन है. ऐसे में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फोनी किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. किसानों ने बताया कि मौसम की मार से हमेशा किसानों को जूझना पड़ता है. कम बारिश के कारण फसल नहीं होती. वहीं, समय पर बारिश नहीं होने से खेतों में फसल की रोपणी देर से होती है. मौसम का कहर गरीब किसानों पर ही गिरता है. फोनी तूफान का डर सभी किसानों को सता रहा है.