झारखंड

jharkhand

फोनी चक्रवात से नहीं होगी मतदान में परेशानी, 6 मई को मौसम रहेगा सुहावना

By

Published : May 4, 2019, 11:45 AM IST

फोनी चक्रवात को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी है. हालांकि इसका असर कम पड़ रहा है. इससे पहले लोगों को डर सता रहा था कि इसका असर 6 मई को होने वाले मतदान पर भी पड़ सकता है लेकिन अब मौसम विभाग ने इस चिंता को कम कर दिया है.

मौसम विभाग रांची

रांचीः चक्रवाती तूफान फोनी को लेकर जिला प्रशासन ने 5 मई तक लोगों को कई सावधानियां बरतने की हिदायत दी है. हालांकि 6 मई के दिन होने वाले मतदान पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

फोनी चक्रवात से नहीं होगी मतदान में परेशानी

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि मतदान के दिन मौसम में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं रहेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा.बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें-6 मई को चाईबासा में गरजेंगे पीएम मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जिससे लोगों को चुनाव के दिन मतदान केंद्र पहुंचना निश्चित रूप से बड़ी परेशानी थी. हाल में आए फोनी चक्रवाती तूफान के बाद राजधानी में मौसम ने करवट ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details