रांची:राज्य में नोवेल कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी विभागों के लिए जागरूकता एडवाइजरी जारी की गई है. स्वास्थ सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने विभागीय प्रमुख को पत्र लिखकर जन जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम संचालित करने के दिशा निर्देश दिए हैं.
राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. जिसके बाद राज्य सरकार ने गृह विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग को भेजे गए पत्र में कहा है कि चीन, कोरिया, इटली, ईरान, वियतनाम, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, हांगकांग आदि देशों से आने वाले मरीजों की सूचना प्राप्त होने पर यात्रियों की निगरानी के लिए राज्य और जिला सर्विलांस इकाई को सूचित करें
सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन बचे
वहीं, ऐसे देशों से आने वाले मरीजों की 28 दिनों तक देखभाल किया जाना जरूरी है. इसीलिए ऐसे देशों से आने वाले मरीजों पर विशेष निगरानी रखें. स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि लोगों को अभी सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन से बचने की जरूरत है.