झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोहरे ने लगाई ट्रेनों और बसों की रफ्तार पर ब्रेक, यात्री परेशान - Ranchi news

कोहरे ने रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. इससे ट्रेनें घंटों की देरी से आ-जा रही है. इस स्थिति में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Fog put brake on speed of trains
कोहरे ने लगाया ट्रेनों और बसों की रफ्तार पर ब्रेक

By

Published : Jan 20, 2023, 10:51 AM IST

देखें पूरी खबर

रांची: यातायता पर भी मौसम का असर पड़ा है. झारखंड के साथ साथ देश के विभिन्न राज्य में घने कोहरे का कहर जारी है. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों और बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. स्थिति यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों से रांची रेवले स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही है. इससे हजारों की संख्या में यात्री रोजाना परेशान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Weather Update: झारखंड में कोहरे ने बढ़ाई ठंड, 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान

कोहरा के कारण ट्रेन सेवा और बस सेवा अस्त व्यस्त है. निर्धारित समय से चलने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंच रही है. वहीं, घंटों विलंबह होने की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी जा रहीं हैं. इससे रेल यात्रियों को कड़ाके की ठंड में घंटों स्टेशन पर बैठ कर इंतजार करना पड़ रहा है. बस सेवा की भी कमोबेश यही स्थिति है.

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में गले कुछ दिनों तक कोहरे का असर दिखेगा. कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है. बता दें कि विजिबिलिटी काम होने से ट्रेन और बस की स्पीड कम हो जाती है. इससे ट्रेनें निर्धारित समय से स्टेशन नहीं पहुंचती है और मजबूरन यात्रियों को घंटों इंतजार में बैठना पड़ रहा है. हटिया स्टेशन पर इंतजार में बैठे यात्री ने कहा कि कड़ाने की ठंड में ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन के आने का समय निर्धारित नहीं है. इससे प्लेटफॉर्म पर ही बैठे हैं.

यात्री ने कहा कि दिन में यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है. लेकिन रात में यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि शीतलहर की स्थिति में भी प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि स्टेशन आने वाले शत प्रतिशत यात्रियों को बैठने की व्यवस्था वेटिंग हॉल में करना चाहिए, लेकिन यह व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details