रांचीः राजधानी रांची में फ्लाईओवर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए राजधानी रांची में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए तीन-तीन फ्लाईओवर बन रहे हैं. संभावना है कि इस साल के अंत तक राजधानी के लोगों को सौगात के रुप में यह मिल जायेगा. इसके अलावा सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची में फ्लाईओवर निर्माण से सड़क जाम की समस्या, शहर के ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव
राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने की कवायद के लिए एक तरफ जहां फ्लाईओवर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. दूसरी ओर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी चल रही है. केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से चल रहे इन परियोजनाओं का लाभ राजधानीवासी को आनेवाले समय में मिलेगा. जिन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है, उसमें पिस्का मोड़ से रातु रोड तक एलिवेटेड सड़क के साथ कांटा टोली और सिरम टोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन तक का फ्लाईओवर शामिल है.
इसके अलावा किशोरगंज में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हरमू रोड में फ्लाईओवर और अरगोड़ा चौक के समीप भी फ्लाईओवर निर्माण का डीपीआर तैयार हो रहा है. जुडको की देखरेख में चल रहे इन प्रोजेक्ट में काफी प्रगति हाल के दिनों में हुई है. अधिकारियों का मानना है कि कांटा टोली, रातू रोड और सिरम टोली चौक से राजेंद्र चौक फ्लाईओवर इस साल के अंत तक पूरे हो जायेंगे.
रांची में फ्लाईओवर निर्माण फ्लाईओवर पर अरबों रुपए हो रहे हैं खर्चः राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए बन रहे फ्लाईओवर पर अरबों रुपए खर्च हो रहे हैं. 40 करोड़ की डीपीआर से शुरू हुई कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण 224 करोड़ की लागत पर पहुंच गई है. इसी तरह सिरम टोली फ्लाईओवर के निर्माण पर 337 करोड़ रुपए लागत है. यह फ्लाईओवर सिरम टोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन गोल चक्कर तक जाएगा. यह फ्लाईओवर दो हिस्सों में बांटा है जिसमें एक हिस्सा राजेंद्र चौक से नेपाल हाउस की ओर उतरेगा वहीं दूसरा मेंकॉन गोलचक्कर तक जाएगा.
फोर लेन वाले इस ब्रिज की लंबाई 1632 मीटर और दो लेन वाले की लंबाई 295 मीटर है. वहीं रातू रोड फ्लाईओवर 291 करोड़ की लागत से बन रहा है. जिसमें 101 पिलर के सहारे साढ़े 3 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. 2024 के मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण स्थल पर रेलिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जुलाई 2022 में शुरू किया गया था. इसके बन जाने से रातू रोड में होने वाली जाम से मुक्ति मिलेगी और मांडर, पंडरा, इटकी जाने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
फ्लाईओवर निर्माण कार्य की प्रगतिः शहर में बन रहे निर्माण कार्य में काफी तेजी देखी जा रही है. कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण में 44 में से 36 पिलर का काम पूरा कर लिया गया है. यहां लगभग सभी पिलर खड़े कर दिये गये हैं. इसी प्रकार रातू रोड पिस्का मोड़ फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 50 फीसदी पूर्ण हो चुका है. दूसरी ओर सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक फ्लाईओवर के लिए 18 पिलर तैयार कर लिये गये हैं.
रांची में फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति इसे भी पढ़ें- कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्यः ट्रैफिक रूट में बदलाव, पब्लिक के लिए लगाया गया साइन बोर्ड
जाम से मुक्ति के लिए हो रहा सर्वेः राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों का सर्वे कराया जा रहा है. जिसके तहत बड़गाईं से बोड़ेया के लिए टेंडर शुरू होने वाला है वहीं कांके रोड से पंडरा तक की सड़क का काम शुरू होने वाला है. खेल गांव से नामकुम पुल तक की योजना की स्वीकृति पहले ही विभाग के द्वारा मिल चुकी है. वहीं बोड़ेया से कांके रोड की योजना पर भी काम चल रहा है.
विभाग के द्वारा एनएच 33 स्थित जुमार पुल से बोड़ेया तक के लिए वैकल्पिक मार्ग निकालने की योजना है. जिसके लिए सर्वे का काम शुरू हुआ है. वहीं रांची रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्ग बनाने की तैयारी है. बहु बाजार से रिंग रोड जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का सर्वे हुआ है. वहीं पुंदाग से एनएच 33 रांची गुमला सड़क पर निकालने की विभाग की योजना है. इसके अलावा शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए 52 किलोमीटर लंबा इनर रिंग रोड बनाने की योजना है, जिसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. इन सड़कों के बनने से राजधानी के अंदर ट्रैफिक कम होगी.
फ्लाईओवर पर क्रेडिट लेने की होड़ः राजधानी रांची में बनाए जा रहे फ्लाईओवर और सड़कों के निर्माण पर क्रेडिट लेने की होड़ मची है. बीजेपी ने केन्द्र के पैसे से तैयार हो रहे इस फ्लाईओवर पर सत्तारूढ़ दल झामुमो कांग्रेस को नहीं इतराने की सलाह दी है. बीजेपी के हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा है कि यह बहुप्रतीक्षित योजना को केन्द्र ने दिए हैं. राज्य सरकार अन्य योजना की तरह इसमें भी अपनी वाहवाही लूटने में लगी है मगर जनता सबकुछ देख रही है.
वहीं राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर राज्य के हिस्से का पैसा लटकाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि योजना बनाने का काम राज्य का है जिसमें संवैधानिक रुप से राशि की हिस्सेदारी भलें ही हो मगर काम राज्य के जिम्मे होता है. इधर राजधानी के लोग फ्लाईओवर निर्माण से बेहद खुश हैं. रातू रोड में हर दिन जाम से जूझने वाले अमित कहते हैं कि लंबे समय से चर्चा हो रही थी इसके बन जाने से पिस्का मोड़ से सीधे कचहरी चौक लोग पहुंच जायेंगे. इसी तरह रौशन कुमार कहते हैं कि कार्य जल्द पूरा होने से राजधानी के लोगों की परेशानी दूर होगी.
इसे भी पढ़ें- कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण में फिर पड़ सकता है खलल, नगर विकास मंत्री ने कहा- अधिकारियों से करेंगे बात