रांची: राजधानी के कांटाटोली में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यातायात पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. लोगों को सुगम ट्रैफिक व्यवस्था मुहैया कराई जा सके. इसे लेकर ट्रैफिक एसपी प्लानिंग में जुट गए हैं.
ट्रैफिक एसपी ने मेन रोड पहुंचने वाली बसों से संबंधित स्कूलों की छुट्टियों के समय में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके बाद राजधानी के आठ बड़े निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की गई. बैठक के दौरान एसपी ने प्रबंधकों से स्कूल के समय में बदलाव करने को कहा. ताकि जाम में स्कूली बच्चे न फंसे.
छुट्टी के समय में रखे गैप
प्राचार्यों के साथ बैठक में ट्रैफिक एसपी ने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण का काम शुरू होने के बाद कांटाटोली चौक पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. शहर में स्कूली बसों के कारण सबसे अधिक जाम की समस्या होती है. इसमें सुझाव दिया गया है कि एक रूट के स्थित दो स्कूल छुट्टी में घंटे डेढ़ घंटा का अंतर रखें. इससे बस का लोड सड़कों पर कम होगा. बच्चों के साथ आम राहगीर को भी जाम से मुक्ति मिलेगी.
स्कूल प्रबंधकों ने सुझाव माना