झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

25 मई से रांची एयरपोर्ट से शुरू हो सकेगी विमान सेवा, एयरपोर्ट निदेशक से खास बातचीत - रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

25 मई से डोमेस्टिक विमान सेवा शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन के 62वें दिन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होगी. रांची एयरपोर्ट पर क्या कुछ बदला-बदला नजर आएगा. इन सवालों को लेकर हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा से खास बातचीत की.

रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 25 मई को उड़ान भरेंगे विमान
flights will resume from Ranchi Birsa Munda Airport on 25 May

By

Published : May 23, 2020, 4:28 PM IST

रांची:कोरोना से जारी जंग के बीच थम सी गई जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर लाने की कवायद लगातार जारी है. कोरोना के साथ जीने का तरीका सीखते हुए लॉकडाउन में कई रियायतें भी मिल चुकी हैं. धीरे-धीरे ट्रेन का पहिया रफ्तार पकड़ रहा है तो दूसरी तरफ अब आसमान में उड़ने की तैयारी चल रही है.

एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा से एक्सक्लूसिव बातचीत

25 मई से डोमेस्टिक विमान सेवा शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन के 62वें दिन रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होगी. चुकि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को फिलहाल सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है. अब सवाल यह है कि 25 मई से विमान सेवा लेने वाले यात्रियों का किन बातों का ख्याल रखना होगा. रांची एयरपोर्ट पर क्या कुछ बदला-बदला नजर आएगा. इन सवालों को लेकर हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा से खास बातचीत की.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सबसे पहली बात यह कि अब यात्रियों को दो घंटा पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. एक यात्री को सिर्फ दो बैग ले जाने की छूट होगी. एयरपोर्ट पर आते ही सबसे पहले बैग को सेनेटाइज किया जाएगा. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए छह-छह फीट की दूरी पर बने चौकोर चिन्ह पर खड़े होकर आगे बढ़ने का इंतजार करना होगा. फिर प्रस्थान गेट पर वेबकैम के सामने आधार कार्ड और टिकट डिसप्ले करना होगा. दूसरी तरफ बैठे सीआईएसएफ की टीम की ओर से पहचान पत्र और टिकट की वैद्यता को मंजूरी देने के बाद गेट के भीतर इंट्री हो सकेगी. एयरपोर्ट के भीतर बोर्डिंग पास लेने के बाद सिक्यूरिटी जांच से गुजरना होगा. यह व्यवस्था पहले से बिल्कुल अलग होगी. जांच के दौरान शरीर को नहीं छुआ जाएगा. टिकट पर भी सिक्यूरिटी चेक स्टांप नहीं लगेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए फ्लाइट में इंट्री होगी.

ये भी पढ़ेे-धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश

बच्चे और बुजुर्गों के लिए एडवाइजरी
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से बच्चों और 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसके मुताबिक बच्चों और बुजुर्गों को ट्रैवल न करने का सुझाव दिया गया है. यह सुझाव कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखकर दिया गया है. एयरपोर्ट में इंट्री से पहले यात्रियों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना पड़ेगा.

कौन से फ्लाइट भरेगी उड़ान
निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि इसको लेकर अभी तक उनके पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन-कौन सी विमानन कंपनियां सेवा देंगी. हालांकि, एयर इंडिया के टिकट काउंटर से बातचीत के दौरान वहां के कर्मचारी ने बताया कि रांची से दिल्ली के लिए टिकट की बुकिंग हो रही है. यह विमान दिल्ली से रांची लौटने के बाद सुबह 10.40 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details