झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फ्लाइट से मजदूरों को वापस बुलाने वाली कंपनी वसूल रही है पैसा, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग - झारखंड के मजदूरों से वसूला जा रहा फ्लाइट का किराया

लॉकडाउन के बाद कई कंपनियों ने झारखंड के मजदूरों को फ्लाइट का टिकट देकर वापस बुलाया. ऐसी खबरें मिल रही है कि मजदूरों से फ्लाइट के टिकट का पैसा वसूला जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने स्थानीय राज्य सरकारों से ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

babulal marandi tweet on migrant workers
प्रवासी मजदूरों पर बाबूलाल मरांडी

By

Published : Mar 25, 2021, 2:25 AM IST

रांची: पिछले साल लॉकडाउन में लाखों लोग झारखंड लौटे. लॉकडाउन के बाद कई कंपनियों ने फ्लाइट का टिकट भेजकर मजदूरों को वापस बुलाया. ऐसी खबरें आ रही है कि कंपनियां मजदूरों से फ्लाइट के टिकट का पैसा वसूल रही है. किश्तों में मजदूरों के पैसे काटे जा रहे हैं. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है और स्थानीय राज्य सरकारों से ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग.

यह भी पढ़ें:कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना

बाबूलाल का आरोप-मजदूरों के साथ धोखा कर रही है कंपनी

बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में लिखा कि निजी कंपनियों द्वारा मजदूरों को फ्लाइट से वापस बुलाने और उनसे किश्तों में पैसा वसूलने की शिकायत मिल रही है. महानगरों में झारखंड के हजारों मजदूर कई कंपनियों में काम करते हैं. उनके साथ धोखा हो रहा है. राज्य सरकार ऐसी कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details