धनबाद: मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. धनबाद के प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों और टाइगर जवानों को विशेष दिशा-निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सफल तरीके से पालन कराने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है. प्रभारी एसएसपी खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़कों पर निकले. बता दें कि जिले में संवेदनशील जगहों पर टाइगर जवानों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रभारी एसएसपी और सिटी एसपी आर रामकुमार खुद बाइक फ्लैग मार्च पर निकले. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोताही न पुलिस को बरतने दी जाएगी और न ही आम लोग कोई गलत हरकत करेंगे. सभी पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दिन जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखेगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है.
क्या कहते हैं प्रभारी एसएसपी
प्रभारी एसएसपी ने कहा कि मोहर्रम को लेकर जिले के सभी थाना में दंडाधिकारी की नियुक्ति रहेगी और सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर अतिरिक्त बल की भी तैनाती की जाएगी. धनबाद सिटी एसपी और प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया है कि मुहर्रम में किसी भी प्रकार का कोई भी जुलूस और अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा. जिला प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन जिले में करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.