झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, सिटी एसपी ने की अपील - धनबाद में मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला

धनबाद के संवेदनशील जगहों पर टाइगर जवानों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रभारी एसएसपी और सिटी एसपी आर. रामकुमार फ्लैग मार्च पर निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोहर्रम में किसी भी तरह की कोताही न पुलिस को बरतने दी जाएगी और न ही आम लोग कोई गलत हरकत करेंगे.

flag march by police in dhanbad
flag march by police in dhanbad

By

Published : Aug 28, 2020, 10:16 PM IST

धनबाद: मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. धनबाद के प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों और टाइगर जवानों को विशेष दिशा-निर्देश दिया है.

देखे पूरी खबर

उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सफल तरीके से पालन कराने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है. प्रभारी एसएसपी खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़कों पर निकले. बता दें कि जिले में संवेदनशील जगहों पर टाइगर जवानों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रभारी एसएसपी और सिटी एसपी आर रामकुमार खुद बाइक फ्लैग मार्च पर निकले. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोताही न पुलिस को बरतने दी जाएगी और न ही आम लोग कोई गलत हरकत करेंगे. सभी पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दिन जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखेगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है.

क्या कहते हैं प्रभारी एसएसपी

प्रभारी एसएसपी ने कहा कि मोहर्रम को लेकर जिले के सभी थाना में दंडाधिकारी की नियुक्ति रहेगी और सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर अतिरिक्त बल की भी तैनाती की जाएगी. धनबाद सिटी एसपी और प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया है कि मुहर्रम में किसी भी प्रकार का कोई भी जुलूस और अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा. जिला प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन जिले में करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:150 शिक्षाविदों का पीएम को पत्र, कहा- परीक्षा में देरी से छात्रों पर असर

घरों में रहकर त्योहार मनाएं

प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर जिले के अतिसंवेदनशील इलाकों में टाइगर जवानों के साथ मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च पर निकले. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और मुहर्रम में किसी प्रकार की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर में निकले. कोरोना काल में सभी त्योहार घरों में ही रहकर त्योहार मनाएं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details