रांची: कोविड जांच के नाम पर धनबाद के मैथन थाना क्षेत्र में एनएच पर स्थानीय लोगों की ओर से की जा रही अवैध वसूली की सूचना पर गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर मामले की जानकारी मुख्यमंत्री और झारखंड पुलिस को दी है.
एफजेसीसीआई ने ट्वीट कर कहा है कि मैथन थाना के पास एनएच पर पुलिस के संरक्षण में आने-जाने वाले वाहनों को रोककर स्थानीय लोगों के ओर से अवैध वसूली की जा रही है, वहां पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी बैरियर लगाकर बैठे हैं. यह उनके साथ भी किया जा रहा है, जिनके पास कोविड की जांच रिपोर्ट नेगेटिव और आवागमन के लिए जिला प्रशासन के ओर से निर्गत वैध पास उपलब्ध है. गाडियों को रोककर लोगों से जबरदस्ती टेस्ट कराने का दबाव बनाया जा रहा है, नहीं तो अवैध रकम की मांग की जा रही है.