रांची:ट्रेन यात्रियों की ओर से मिल रही नियमित शिकायतों के आधार पर झारखंड से अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन को लेकर मंगलवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्राचार किया है. चैंबर ने 12 सितंबर से भारतीय रेलवे के ओर से चलाए जा रहे 80 अतिरिक्त ट्रेनों की सूचि में झारखंड से केवल दो ट्रेनों के परिचालन धनबाद-फिरोजपुर (गंगा सतलज एक्सप्रेस) और अगलतल्ला देवघर चलाए जाने पर निराशा जताई है. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि उम्मीद थी कि देश में अनलाॅक के साथ ही राज्य में पहले से चल रही ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह फिर से शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं करने से राज्यवासियों में निराशा है.
चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी और डीआरयूसीसी सदस्य सह रेलवे उप समिति के चेयरमेन नवजोत अलंग ने संयुक्त रूप से कहा कि दशहरा, छठ और दीपावली का त्यौहार भी नजदीक है, झारखंड से भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में होता है, लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राज्य से एक ओर जहां सीमित संख्या में वायुयान सेवाएं परिचालित हैं, बसों का आवागमन भी प्रतिबंधित है, वहीं राज्य से विभिन्न शहरों के लिए ट्रेनों की उपलब्धता नहीं होने से यात्रियों को भारी कठिनाई हो रही है.
त्यौहार को देखते हुए चैंबर ने की रांची से अतिरिक्त ट्रेन के परिचालन की मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र - रांची से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग
रांची में एफजेसीसीआई ने त्यौहार को देखते हुए रेलवे से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग की है. इसे लेकर रेल मंत्री को पत्र भी लिखा है. भारतीय रेलवे की ओर से चलाए जा रहे 80 अतिरिक्त ट्रेनों की सूचि में झारखंड से केवल दो ट्रेनों के परिचालन शुरू हुआ है.
![त्यौहार को देखते हुए चैंबर ने की रांची से अतिरिक्त ट्रेन के परिचालन की मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र fjcci-letter-to-railway-minister-in-ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8813039-thumbnail-3x2-ss.jpg)
इसे भी पढे़ं:- सांसद संजय सेठ ने संसद में उठाया धर्मांतरण का मुद्दा, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी घोल रही सांप्रदायिकता का जहर
चैंबर अध्यक्ष ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि वर्तमान में रांची से मुंबई (हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस), रांची से पूणे (हटिया-पूणे एक्सप्रेस), रांची से कोलकाता (क्रिया योगा एक्सप्रेस), रांची से बंगलुरू (हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस), देवघर से मधुआडीह और धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस को तत्काल शुरू कराया जाए, साथ ही वर्तमान में रांची से दिल्ली के लिए परिचालित रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन की जाए. चैंबर ने इसके लिए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगडी और रांची रेलमंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ को भी पत्र भेजा है.