रांची:एफजेसीसीआई की 55वें चुनाव की प्रकिया जारी है. इस चुनाव में कुणाल आजमानी और किशोर मंत्री दो गुट आमने-सामने हैं. जिसमें 21-21 कैंडिडेट हैं. वहीं एक निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में आनंद जालान मैदान में हैं. साथ ही 4 जोनल कैंडिडेट का निर्विरोध चुनाव हो चुका है.
ऐसे में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया है. इस चुनाव में कुल 3414 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. कुणाल आजमानी ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि हमारी टीम जीतेगी. साथ ही उन्होंने जीत के बाद की प्राथमिकताओं को सामने रखते हुए कहा है कि उनकी टीम की कोशिश रहेगी कि चेंबर ऊंचाइयों तक पहुंचे.
वहीं किशोर मंत्री के टीम से दीपेश ने सदस्यों से अपील की है कि उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए उनके पक्ष में वोट दें और उनका लक्ष्य भी चेंबर को ऊंचाइयों तक ले जाना है. चेंबर के वर्तमान अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा है कि दोनों टीमों में से कोई भी जीते, जीत चेंबर की होगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जो भी टीम जीत कर आएगी. वह व्यवसायियों के हित में अपनी बातों को रखेगी और चेंबर के लिए बेहतर काम करेगी.
ये भी देखें-कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव चिन्ह पर नहीं बोले नीतीश कुमार, फिलहाल तीर पर ही होगा प्रचार
बता दें कि इस बार के चेंबर चुनाव पूरी तरह पेपरलेस है. सभी 3414 सदस्यों को मैसेज के माध्यम से उनकी वोटिंग लिस्ट समेत सभी जानकारियां दे दी गई हैं. वोटिंग के लिए 30 बूथ बनाए गए हैं. जहां पर सदस्य कंप्यूटर के माध्यम से वोटिंग कर रहे हैं. वहीं किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है.