रांची:धुंध और कोहरे के कारण जरूरी परिचालन सेवाओं पर व्यापक असर पड़ रहा है. बस परिचालन हो या फिर रेलवे परिचालन यात्रियों के मुख्य यातायात के साधना पर धुंध का असर देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी रांची रेल मंडल आने वाली पांच ट्रेनें लेटलतीफी की शिकार हुई है.
पांच से छह ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार
इन दिनों ठंड का प्रकोप उत्तर भारत समेत झारखंड में भी जारी है. लगातार धुंध और कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. इसका सीधा असर रेलवे परिचालन पर पड़ा है. प्रतिदिन औसतन पांच से छह ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार हो रही है. सोमवार को भी रांची रेल मंडल की ओर आने वाली पांच ट्रेनें प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें-रांची: जंगली हाथियों के आतंक से दहशत में लोग, तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त
सोमवार को प्रभावित होने वाली ट्रेनें इस प्रकार है.
- 12832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से आई.
- 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से आई.
- 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से आई.
- 18632 अजमेर-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 55 मिनट देरी से आई.
- 18310 जम्मू-तवी संबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 9 घंटे देरी से चल रही है.
मौसम विभाग की ओर से जानकारी के मुताबिक अभी फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. हालांकि इस धुंध और कोहरे के कारण कोई दुर्घटना ना हो. इसे लेकर रेल प्रबंधन को सचेत रहना होगा.