रांची:रांची पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से पांच चोरों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार पांच चोरों में से एक युवती भी शामिल है. उसे और उसके भाई को भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रांची के पुंदाग, चुटिया और चान्हो थाना क्षेत्र से पांचों की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें:DGP Meeting with SP: झारखंड में गैंग्सटर्स पर नकेल कसने में लगे डीजीपी, सभी जिलों के एसपी के साथ की मीटिंग
पुंदाग से भाई-बहन गिरफ्तार:रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र से चोरी करने के आरोप में भाई-बहन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियो में आशा कच्छप और कृष्णा हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों रांची के हरमू के विद्यानगर के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुंदाग के वैष्णोदेवी नगर स्थित एक नवनिर्मित मकान में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया. दोनों आरोपी दिन में कूड़ा उठाने के बहाने घरों की रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.