रांचीः स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से संचालित राज्यस्तरीय आकांक्षा केंद्र के पांच छात्रों ने आईआईटी जेईई एडवांस प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाई है. राज्य सरकार द्वारा मेधावी अभिवंचित कोटि के मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिये निशुल्क ट्यूशन आवासीय सुविधा और खानपान की व्यवस्था के साथ संचालित केन्द्र में विशेषज्ञ फैकल्टी के मार्गदर्शन में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करवाई जाती है.
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का चयन इस कोचिंग सेंटर में नामांकन के लिए जैक की ओर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है और इस बार जेई एडवांस की परीक्षा में इस कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है.
इस उपलब्धि पर विभाग के सचिव राहुल शर्मा, आकांक्षा के राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारी जटाशंकर चौधरी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये बधाई दीं है.
आकांक्षा के राज्यस्तरीय समन्वयक क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरविंद विजय बिलूंग ने अंतिम रूप से चयनित भविष्य के इंजीनियर्स छात्रों को बधाई देते हुए नामांकित प्रयासरत छात्रों को और कड़ी और नियमित लक्ष्य आधारित सतत मेहनत के लिये प्रेरित किया है.
आकांक्षा केंद्र के 5 छात्र