रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को सेवानिवृत्त पांच वैज्ञानिकों और कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई. 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त कर्मियों में बागवानी विभाग के अध्यक्ष सह बागवानी महाविद्यालय, खूंटपानी (पश्चिमी सिंहभूम) के एसोसिएट डीन डॉ केके झा, वानिकी संकाय के वनवर्धन एवं कृषि वानिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक वी शिवाजी, कृषि संकाय पुस्तकालय में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक राजकुमार नायक, कृषि संकाय कैंटीन में कार्यरत कुक और बीएयू में कार्यरत सबसे लंबे व्यक्ति के रूप में चिन्हित लच्छू राम और कुलपति कोषांग में कार्यरत कुक नथुनी महतो शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं: आरयू के तीन कर्मचारी हुए रिटायर्ड, कुलपति ने सभी को किया सम्मानित
विश्वविद्यालय के प्रबंध पर्षद कक्ष में कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिष्ठाता, वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ ऋषिपाल सिंह, डॉ ए वदूद, डॉ एसके पाल, डॉ एमएच सिद्दीकी, डॉ एमके गुप्ता, डॉ नरेंद्र कुदादा, डॉ सुशील प्रसाद, डॉ जगरनाथ उरांव, डॉ डीके शाही, राकेश रौशन, डॉ सोहन राम, डॉ मणिगोपा चक्रवर्ती, डॉ शम्भू नाथ कर्मकार, डॉ शैलेष चट्टोपाध्याय आदि उपस्थित थे. कुलपति ने डॉ केके झा, वी शिवाजी और नथुनी महतो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ, सुदीर्घ, यशस्वी जीवन की कामना की. कार्यक्रम का संचालन डॉ पीके सिंह ने किया और अवकाश प्राप्त कर रहे कर्मियों के सेवा इतिहास पर प्रकाश डाला. कषि संकाय, वानिकी संकाय, उद्यान विभाग और बागवानी महाविद्यालय की ओर से भी विदाई समारोह आयोजित किया गया.