झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पांच लोगों ने किया होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन, एडीएम ने एफआईआर दर्ज करने का दिया निर्देश - पांच लोगों ने किया होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन

रांची में शनिवार को होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर अशोक नगर क्षेत्र के 5 लोगों पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसी के साथ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

ranchi news
पांच लोगों ने किया होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन

By

Published : Aug 1, 2020, 9:17 PM IST

रांची:दूसरे राज्यों से रांची जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तरफ से होम क्वॉरेंटाइन का अनुपालन नहीं करने पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके के 5 लोगों के खिलाफ होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश
जिले के डीसी छवि रंजन के निर्देश पर झारखंड राज्य के बाहर से रांची जिले में आने वाले व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश जारी किया जा रहा है. साथ ही समय-समय पर इसकी जांच की जा रही है. इसी के तहत राज्य के बाहर से आने के बाद अशोक नगर क्षेत्र के 5 लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था.


इसे भी पढ़ें-गोड्डा: कांग्रेस विधायक दीपिका का भाजपा पर हमला, कहा- भाजपा की बुनियाद टिकी है फर्जीवाड़े पर


आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज
इनके तरफ से दिए गए पते पर जांच करने जब जिला प्रशासन की टीम पहुंची, तो सभी अपने-अपने घरों से बाहर थे. ऐसे में होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में पाचों व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. इसका निर्देश एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने दिया है.


होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के नाम
इसमे आकाश कुमार सिन्हा, भुनेश्वर कुमार, अमित रॉय, मिथुन कुमार और शंभू कुमार शामिल है, जिनके खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details