रांची:राजभवन के पास उग्रवादियों के ओर से पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के पांच उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में सुनील उरांव, कालीचरण, देवानंद मुंडा रोशन मुंडा और राहुल मुंडा को गिरफ्तार किया है. सभी टीएसपीसी के लिए काम करते थे. रांची पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल बोलेरो, बाइक और बैनर पोस्टर बरामद किया है.
पोस्टरबाजी कर फैलाई थी दहशत
13 दिसंबर को टीएसपीसी की ओर से राजभवन की दीवार से सटे देवकमल अस्पताल की दीवार पर पोस्टर साटा गया था. पोस्टरबाजी में टीएसपीसी उग्रवादियों ने पुलिस, प्रशासन और कोल परियोजनाओं के खिलाफ बयानबाजी की थी और पोस्टर में उत्तरी, दक्षिणी छोटानागपुर, जोनल कमेटी लिखा गया था. पोस्टर में लिखा था कि नक्सली जांच के नाम पर एनआईए विस्थापित प्रभावित निर्दोष आम जनता से मारपीट और फर्जी मुकदमा करना बंद करें, साथ ही एनआईए और पुलिस प्रशासन के दलाल दलाली करना बंद करें. पोस्टर में लिखा था कि सीसीएल, एनटीपीसी के अधिकारी विस्थापित प्रभावित आम जनता को धमकी, मारपीट और गाली-गलौज करना बंद करें.