रांची:राजधानी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार और यूपी के पांच अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है. ये अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रातू इलाके में इकट्ठा हुए थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांचों को धर दबोचा. उसके पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया गया.
वारदात को देने वाले थे अंजाम
रांची में यूपी और बिहार के अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जो पुलिस की जांच में अक्सर सामने आते रहा है. एक बार फिर यूपी और बिहार के 5 अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से उन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा गया. इसे लेकर रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र में 5 अपराधी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जमा हुए थे.
अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण