रांची: अपराधियों के खिलाफ रांची पुलिस ने बड़ी दबिश दी है. एक तरफ जहां पुलिस की टीम पुंदाग इलाके से पांच अपराधियों को तीन हथियार सहित धर दबोचा है वहीं अरगोड़ा पुलिस ने करवाई करते हुए ब्राउन शुगर और गांजा बरामद किया है. एसएसपी किशोर कौशल के सूचना पर शनिवार देर रात तक चली पुलिस की करवाई में ये सफलताएं हाथ लगी है.
रांची में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच क्रिमिनल अरेस्ट ,ब्राउन शुगर और गांजा जब्त - रांची की खबर
रांची में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने पुंदाग से हथियारों के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अरगोड़ा इलाके से ब्राउन शुगर और गांजा भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:- स्वर्ण कारोबारी के अपहरण में दो गिरफ्तार, उधार चुकता करने के बहाने बुलाकर किया था अगवा
कहां से मिली सफलता: मिली जानकारी के अनुसार पुंदाग इलाके में अपराधियों के द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत एक्शन में आई जिसका फायदा भी मिला. मौके से 5 अपराधी धरे गये जिनके पास से तीन उम्दा हथियार भी बरामद किए गए हैं. वहीं रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर ही पुंदाग और अरगोड़ा इलाके में रेड कर ब्राउन सुगर और गांजा भी बरामद किया है.