रांची: संथाल परगना से रांची आने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील के बाद दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाई गई है. ताकि दुमका और संथाल क्षेत्र जाने वाले ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.
मुख्यमंत्री की अपील के बाद ट्रेन संख्या 18619/18620 में कोचों की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है. पहले इस ट्रेन में कुल 10 कोच होते थे, जिसमें सामान्य दो कोच, अनारक्षित तीन कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 4 कोच और एसी थ्री टायर का एक कोच हुआ करता था, लेकिन गुरुवार से ट्रेन संख्या 18619/20 रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुल 15 कोच हो गए हैं. ट्रेन में 5 कोच अतिरिक्त होने से लगभग 350 अतिरिक्त यात्री सफर कर सकते हैं, जिसका लाभ दुमका और संथाल परगना में रहने वाले लोगों को मिलेगा.